पटेल समाज की हुंकार: रैली में शामिल होंगे 25 लाख

hardik-patel-patidar-andolan
अहमदाबाद। ओबीसी कोटे में शामिल किए जाने की मांग को लेकर पाटीदार समाज की मंगलवार को महारैली होगी। माना जा रहा है कि इस रैली में 25 लाख पाटीदारों के शामिल होंगे। अहमदाबाद में आयोजित हो रही इस रैली को अब तक की सबसे बड़ी रैली बताया जा रहा है। पुलिस ने मुख्य मार्गो पर यात्रा पाबंदी लगाने के साथ ही लोगों से जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने का अनुरोध किया है। 20 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा केन्द्र से रैपिड एक्शन फोर्स की टीम को भी लगाया गया है। रैली रूट को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने बताया कि साढ़े 11 बजे रैली को संबोधित किया जाएगा। दो घंटे बाद क्रांति रैली निकाली जाएगी और कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने पूरे गुजरात बंद की अपील भी की है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज व दुकानों को बंद रखे जाने की अपील की गई है। पटेल का कहना है कि हम नहीं चाहते कि किसी को परेशानी हो इसलिए बंद बुलाया गया है।