हक नहीं मिला तो छीन लेंगे: हार्दिक पटेल

hardik-patel-
अहमदाबाद। ओबीसी कोटे के अंतर्गत आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के हार्दिक पटेल की अगुवाई में मंगलवार को जीएमडीसी मैदान पर लाखों की भीड़ वाली रैली को संबोधित करते हुए हार्दिक ने कहा कि हमें इसका विरोध है कि 90 फीसदी लाकर भी हमारा आदमी सेलेक्ट नहीं होता। याद रखें कि 90 के दशक में पंजा उखाड़ कर फेंका था, अगर हक नहीं मिला तो कमल नहीं खिलेगा। पटेल ने कहा कि अगर हक नहीं मिला तो हम अपना हक छीन लेंगे। कुछ लोग कहते हैं कि ये तो अपने लोग हैं, इनके सामने क्यों आंदोलन, ये अपने हैं इसीलिए तो आंदोलन कर रहे हैं। पूरे देश में नीतीश हमारा, चंद्रबाबू नायडू हमारा, पूरे देश में 170 पाटीदार हैं, हमारे दम पर सरकार है, हमारे दम पर नेता हैं हमारी ताकत को तोडऩे की कोशिश हो रही है, लेकिन हम सरदार पटेल के वंशज हैं। हम 1 करोड़ हैं और देश में 27 करोड़ हैं, हम भीख नहीं मांग रहे हैं, हमें हमारा हक चाहिए। पटेल ने कहा कि प्यार से दोगे तो ले लेंगे, नहीं तो छीन के लेंगे। हम न तो कांग्रेस के, न भाजपा से, न आम आदमी पार्टी से, हम केवल पाटीदार समाज से हैं। जिस दिन पाटीदार समाज अपनी औकात पर आ गया तो हिंदुस्तान अपनी औकात पर आ जाएगा। चाहे यहां की या केंद्र की, ये सरकार हमने बनाई है। उन्होंने कहा कि जब याकूब मेमन के लिए देर रात सुप्रीम कोर्ट खुल सकती है तो नौजवानों के मुद्दे पर क्यों नहीं। हमने 200 लोगों से आंदोलन शुरू किया था आज यहां तक पहुंच गए हैं।
कौन हैं हार्दिक पटेल-
हार्दिक पटेल मामूली ग्रैजुएट है। उम्र भी कम है, सिर्फ 22 साल लेकिन, उसके पीछे 2 करोड़ पटेल खड़े हैं। हार्दिख अहमदाबाद के विरमगांव के चंद्रपुर में 20 जुलाई 1993 को जन्मा है। एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए हार्दिक को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि इतनी कम उम्र में वो अपने समाज का नेता बनेगा और एक ऐसे आंदोलन का अगुवा बनेगा जिसने सरकार को हिला कर रख दिया है। आरक्षण को लेकर हार्दिक ने इस आंदोलन कि शुरुआत तब की जब खुद वो इसका शिकार बना। उसके पड़ोसी लड़के को कम नंबर के बावजूद सरकारी नौकरी मिल गई और वो मुंह देखता रहा। हार्दिक ने जब युवाओं की बात को मंच पर उठाना शुरू किया तो उसे मंझे हुए नेताओं ने भी तवजों नहीं दी। लेकिन हार्दिक को पता था की उसने जिस बात को छेड़ा है वह उसके समाज के तार को जरूर छुएगी, हुआ भी वही महज एक साल के अंदर हार्दिक पटेल का नाम हर पटेल की जुबान पर चढ़ गया।