निकाय चुनाव में भाजपा की बल्ले-बल्ले

bjp flag
बेंगलुरु। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और उसके मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मंगलवार को बेंगलुरु नगरपालिका चुनाव परिणामों ने बड़ा झटका दिया। शहर के 197 वॉड्र्स में वोट्स की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी 197 में से 84 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 68 और जेडीएस 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
शनिवार को नगरपालिका के लिए हुए मतदान में 50 फीसदी से कम वोटरों ने अपने वोट डाले थे। शहर में बढ़ती गंदगी और पानी की कमी, बदहाल सड़कों की वजह से गुस्साए मतदाता वोटिंग से दूर रहे। शायद ऐसा यह संदेश देने के लिए ही कहा गया कि अगर काम ठीक से नहीं किया गया तो उन्हें ऐसी ही नाराजगी झेलनी पड़ेगी। साल 2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन के बाद 198 में से आधे यानी 99 वाड्र्स महिलाओं के लिए सुरक्षित घोषित किए गए। पिछले चुनाव 2010 में हुए थे, तब राज्य में बीजेपी का शासन था और 198 में से बीजेपी ने 116 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस 62 और जेडीएस 14 और निर्दलीय उम्मीएदवारों को 8 सीटें मिली थी।