पंचायत चुनाव फर्जीवाड़ा: मतदाता सूची में मुर्दों का भी नाम

Voter Fraud
रायबरेली। मतदाता सूची में यदि संशोधन न हो सका तो आगामी पंचायत चुनाव में मटेहना ग्राम सभा में मुर्दे भी वोट डालेंगे। 59 लोगों का देहांत हो चुका है लेकिन सियासत के होशियारों ने उनका नाम सूची में शामिल करा दिया है जबकि गांव के कई मतदाताओं के नाम कट जाने से वह मतदान करने से वंचित रह जाएंगे। मतदाता सूची में हुए खेल से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने ब्लाक पहुंच कर हंगामा करते हुए खंड विकास अधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत की है। ग्राम सभा के रहने वाले राजकिशोर बाजपेई, रामपाल, दीपचंद्र रावत, राजकिशोर, गंगाराम, अजय रावत, देवबख्श ङ्क्षसह, पुत्तन लाल आदि ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बीडीओ को सूची सौंपते हुए बताया कि मतदाता सूची में 59 ऐसे लोगों के नाम हैं जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर ऐसी महिलाएं हैं जो गांव की बेटियां हैं लेकिन उनके विवाह हो चुके है और उनके नाम ससुराल की भी मतदाता सूची में हैं। ग्रामीणों ने बीडीओ को 108 ऐसे लोगों की सूची सौंपी जो गांव में रहने वाले हैं अथवा रोजगार के कारण अन्य शहरों में रह रहे हैं लेकिन उनके परिवार गांव में ही रह रहे हैं और अवकाश मिलने पर बाहर से गांव आते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि बीएलओ पूनम सिंह ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूचीबद्ध भी कर लिया है लेकिन सूची जमा नहीं की जा रही है। इस पर बीडीओ कपिल कुमार ने सूची जमा करते हुए ग्रामीणों को जांच कराने का आश्वासन दिया। बीडीओ ने बताया कि जांच कराकर मृतकों के नाम हटवाए जाएंगे।