शीना मर्डर मिस्ट्री: पीटर और राहुल से होगी पूछताछ

Indrani-Mukerjea-Sheena-Bora1
मुंबई। शीना बोरा को किसने मारा, ये तो मुंबई पुलिस ने बता दिया, लेकिन उसे क्यों मारा गया। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है। पुलिस शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी मां इंद्राणी और उसके ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। वहीं, कोलकाता में भी पुलिस ने इंद्राणी के दूसरे नंबर के पति संजीव खन्ना को गिरफ्तार किया है। संजीव खन्ना 24 परगना में एक रिजॉर्ट चलाते हैं। मुंबई पुलिस ने खन्ना पर भी मर्डर के आरोप में केस दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस आज इस मामले में संजीव खन्ना के अलावा इंद्राणी के मौजूदा पति और बड़े मीडिया कारोबारी रहे पीटर मुखर्जी से पूछताछ कर सकती है। इससे पहले देर रात पुलिस ने पीटर के बेटे राहुल से भी पूछताछ की। शीना मर्डर केस में आज इंद्राणी के पति पीटर से होगी पूछताछ शीना बोरा को किसने मारा, ये तो मुंबई पुलिस ने बता दिया, लेकिन उसे क्यों मारा गया। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस ने ये कहकर इस हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा तो कर दिया कि शीना की हत्या उसकी मां इंद्राणी ने अपने दूसरे पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर की थी। तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। लेकिन पुलिस अभी तक ये पता नहीं लगा पाई है कि इस हत्या का मकसद क्या था। आखिर क्यों एक मां ने अपनी बेटी को मार डाला। आखिर किस वजह से इंद्राणी कातिल बन गई। शीना 20 जून 2011 को एचआर डिपार्टमेंट में बतौर असिस्टेंट मैनेजर शामिल हुई थी। कंपनी के मुताबिक शीना 24 अप्रैल 2012 को छुट्टी पर चली गई थी और इसी दिन शीना की हत्या हुई थी। जबकि मुंबई मेट्रो को शीना का इस्तीफा उसकी हत्या के 8 दिन बाद यानी 3 मई 2012 को मिला। तब 22 साल की शीना की ओर से भेजे गए खत में इस्तीफे की वजह निजी समस्या और कंपनी में उसकी एक साल से भी कम समय तक रहने के लिए सीनियर्स को शुक्रिया कहा गया था। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर शीना की मौत के बाद उसके नाम से कंपनी में किसने इस्तीफा भेजा। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने शीना के बांद्रा स्थित घर जाकर उसके बारे में जानने की कोशिश की लेकिन बताया गया कि शीना घर पर नहीं है। काफी समय तक शीना की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर कंपनी ने मई के तीसरे हफ्ते में उसकी फाइल बंद कर दी। फिलहाल शीना की हत्या का सच जानने के लिए पुलिस पूरे आपराधिक घटनाक्रम को दोहराने की तैयारी कर रही है। जिसे इंद्राणी और उसके ड्राइवर ने अंजाम दिया था। दरअसल, पुलिस को इसके जरिए ये पता करने की कोशिश में है कि आखिर किन व्रुाह से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।