एक अरब लोगों को जोड़कर फेसबुक ने रचा इतिहास

facebook
नेशनल डेस्क। सोशल नेटवर्किंग साइट्स में फेसबुक ने ऐसा इतिहास रच दिया जिस मुकाम पर पहुंचने की तमन्ना हर सोशल साइट्स की होगी। फेसबुक पर एक अरब यानी वन बिलियन लोग अपने दोस्त या परिवार से जुड़े। एक दिन में इतने लोगों का एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर आना अपने आप में एक रिकार्ड है। फेसबुक के सीईओ और को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर इस ऐतिहासिक पल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह पहली बार है, जब हम इस पड़ाव तक पहुंचे हैं और यह दुनिया को जोडऩे की शुरुआत है। दुनिया भर में हर सात में एक आदमी फेसबुक के जरिये अपने दोस्तों या परिवार के साथ जुड़ा हुआ था। जुकरबर्ग ने इस सफलता के बाद एक वीडियो भी पोस्ट किया।
फेसबुक ने बताया कि हर महीने में एक्टिव यूजर्स की संख्या में पिछले साल से 13 फीसद बढ़ी है और अब यह 1.49 अरब हो गई। मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.31 अरब हो गई है। फेसबुक ने गुरुवार को यह घोषणा भी की कि वह एक नई टेक्नोलॉजी बना रहा है, जिसके जरिये वीडियो को बिना इजाजत सोशल मीडिया नेटवर्क में कॉपी नहीं किया जा सकेगा।