औरंगजेब रोड का नाम बदलने पर ओवैसी गरम

ovaisi
नई दिल्ली। औरंगजेब रोड को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखे जाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी अरविंद केजरीवाल पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि औरंगजेब के बारे में सही तथ्य पढ़ें। एनडीएमसी एरिया के अंतर्गत आने वाली औरंगजेब रोड अब पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. अब्दुल कलाम के नाम पर जानी जाएगी। इस आशय का प्रस्ताव एनडीएमसी की बैठक में पास हो गया।
कलाम के निधन के बाद से ही दिल्ली की एक प्रमुख सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की मांग उठती रही है। वहीं इस फैसले का विरोध होना भी शुरू हो गया है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल से ट्वीट करके कहा है कि आप औरंगजेब के बारे में सही तथ्य पढ़ें। वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट कर सवाल उठाया कि बीजेपी नेताओं ने इसका प्रस्ताव किया और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे इंप्लिमेंट किया। ये दोनों का क्या संदेश दे रहे हैं। नई सड़क का नामकरण किया जा सकता है. इससे पहले दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी ने भी प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदल कर पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम पर रखने का अनुरोध किया था।