पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 50 पैसे हुआ सस्ता

petrol pump

नयी दिल्ली। पेट्रोल के दाम में 2 रुपये और डीजल के दाम में 50 पैसे की कमी आयी है। कम हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रही गिरावट के बाद यह यह फैसला लिया गया है। पेट्रोलियम कंपनियों की पाक्षिक बैठक में इस पर निर्णय किया गया है। गौरतलब है 15 जुलाई को समीक्षा के बाद पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये 27 पैसे की कटौती की गयी थी और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 17 पैसे की कटौती की गयी थी। पिछले दिनों से लगातार क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 15 दिनों में क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट का असर दूनियाभर के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। अमेरिकी क्रूड ऑयल में गिरावट की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में भी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गयी।