22 साल के रिकार्ड से 7 विकेट दूर है भारत

India-vs-Sri-Lanka-

कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे व निर्णायक टेस्ट में जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक 386 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 18.1 ओवर में 67 रन पर तीन विकेट खो दिए। श्रीलंका को अब भी जीत के लिए 319 रन की दरकार है, जबकि भारत को सात विकेट चाहिए। भारत अगर यह टेस्ट जीत जाता है, तो वह 22 साल बाद श्रीलंका में सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट श्रीलंका और दूसरा भारत ने जीता था। फिलहाल क्रीज पर श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (22) और कौशल सिल्वा (24) मौजूद हैं। दोनों 21 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद 46 रन की साझेदारी निभा चुके हैं। सिल्वा ने 42 गेंदों पर चार और मैथ्यूज ने 37 गेंदों पर चार चौके लगाए हैं।

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले ईशांत शर्मा ने उपुल थरंगा (0) को नमन ओझा के हाथों कैच करा दिया। चौथे ओवर में उमेश यादव ने करुणारत्ने (0) को विकेट के पीछे लपक लिया और श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। सातवें ओवर में एक बार फिर ईशांत ने गजब गेंदबाजी करते हुए दिनेश चांदीमल (18) को आउट किया। चांदीमल को कोहली ने कैच किया।