आईटीसी के चेयरमैन देवेश्वर से मिले सीएम

cm
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आईटीसी के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर ने मुलाकात की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री देवेश्वर को प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगपतियों तथा उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए दी जा रही सहूलियतों के बारे में अवगत कराया। साथ ही, उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।
आईटीसी के चेयरमैन श्री देवेश्वर ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की सराहना की और प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। उन्होंने लखनऊ में होटेल स्थापित करने, नोएडा में होटेल मैनेजमेन्ट इन्स्टीट्यूट स्थापित करने, उन्नाव के पास फूड पार्क तथा लॉजिस्टिक पार्क, सहारनपुर में स्थित अपने प्लान्ट का विस्तारीकरण तथा प्रदेश में एक आटा मिल स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई। आईटीसी की इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश के लिए उद्योगों को सभी प्रकार की सहूलियतें उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है और राज्य में पूंजी निवेश के लिए उनका खुले दिल से स्वागत है।