नकली करेंसी पर लगाम: हजार के स्पेशल नोट जारी करेगा आरबीआई

indian-currency-

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही नए सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 1000 रूपये का स्पेशल नोट जारी करने वाली हैं। इस नोट के सिक्योरिटी फीचर्स पर आरबीआई ने सख्ती बरती है।
इस नोट में रूपए का चिह्न होगा जिसके बीच में नंबर पैनल पर बढ़ते क्रम में अंग्रेजी का अक्षर एल बना होगा। वहीं, नंबर पैनल में छोटे से बडे अंक आरोही स्थिति में होंगे। यह स्पेशल नोट लाने का मकसद यही है कि जाली और नकली नोटों से निजात मिले और अधिक सुरक्षित मुद्रा चलन में रहे। आरबीआई अधिकारी ने बताया कि छोटे से बड़े अंक आरोही स्थिति में इसलिए जारी किए जाएंगे ताकि इन नोटों की जालसाजी नहीं की जा सके। नंबर पैनल में अगर जनता नए नोटों में छोटे से बड़े अंक देखे तो वे भ्रमित न हो। यह कदम इसलिए उठाए गए हैं ताकि इतने बडे नोट की सुरक्षा और पुख्ता की जा सके। अधिकारी ने आगे बताया कि हम सीमित मात्रा में इस तरह के 500 रूपए के नोट पहले ही जारी जारी कर चुके हैं।नंबर के बढ़ते क्रम को नोट पर इसलिए लाया गया है कि जालसाजी की संभावना कम से कम रहे। यह ऐसा सिक्योरिटी फीचर है, जो कि सिंगापुर जैसे देशों की करंसी में अपनाया गया है। इस तरह के फेक नोटों को पकडऩे-पहचानने में बेहद आसानी रहेगी। नए 1000 के नोट के महात्मा गांधी सीरीज 2005 के हैं। इससे पहले इस तकनीक से 100 के नोट भी छापे जा चुके हैं, जिससे उनके जाली होने की आशंका शून्य रहे।