यूपी बार काउंसिल चुनाव : परेश अध्यक्ष और मधुलिका उपाध्यक्ष निर्वाचित

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में परेश मिश्रा को चेयरमैन चुना गया है। इसके साथ ही मधुलिका यादव बार काउंसिल की उपाध्यक्ष चुनी गई हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिश्रा को 16 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी श्रीनाथ त्रिपाठी को हराया। इसी प्रकार मधुलिका यादव को 15 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दरवेश यादव को हराया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के जीते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का है।
अध्यक्ष पद पर बार काउंसिल के सदस्य बलवंत सिंहए रोहिताश अग्रवाल और हरिशंकर सिंह ने भी पर्चा भरा था। बाद में इन लोगों ने नाम वापस ले लिया। बता दें कि बार काउंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परेश मिश्रा बहुजन समाज पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र मिश्रा के दामाद हैं। मिश्रा लखनऊ हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। बार काउंसिल के पदाधिकारियों का चुनाव इलाहाबाद स्थित इसके कार्यालय में हुआ। इसके चलते आज उत्तर प्रदेश बार काउंसिल कार्यालय में इसके सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में वकीलों की भीड़ रही।