मंदिर में मत्था टेकने के बाद राहुल करेंगे शुरूआत

rahul-gandhi new
लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गयी है। इसकी शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 21 सितंबर को मथुरा में आयोजित पार्टी कार्यशाला से करेंगे। लेकिन इससे पहले राहुल का बांके बिहार मंदिर में मत्था टेकने के जाने का भी कार्यक्रम है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई इस महीने के तीसरे सप्ताह में मथुरा में एक चिंतन शिविर में राहुल 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के सुझावों और तौर-तरीकों को सुनेंगे।
2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद संगठन को मजबूती प्रदान करने के मुद्दे पर यह पहली बड़ी कवायद होगी। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस महज दो सीटें जीत पाई थी। मंडल और मंदिर मुद्दे के उभरने के बाद कांग्रेस 1989 से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसी क्षेत्रीय पार्टियां पिछले 10 साल से राज्य की राजनीति में वर्चस्व बनाए हुई हैं।