अभी एक साल और घुमक्कड़ बने रहेंगे राहुल

Rahul_gandhi
नई दिल्ली। राजनीति में एक्टिव कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी लोगों का मिजाज समझने के लिए और एक साल देश भर में घूमना चाहते हैं। यह कहना है सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने दी। राहुल गांधी के बारे में पटेल के इस बयान को बिहार और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकार मानते हैं कि यह एक सोची-समझी नीति का हिस्सा हो सकता है। यह चुनावों में पार्टी के अच्छा परफॉर्म नहीं करने की सूरत में राहुल को बचाने की नीति हो सकती है। 8 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्लूसी) की बैठक बुलाई गई है। यह कांग्रेस में फैसले लेने वाली सबसे ताकतवर कमिटी है। इसकी मीटिंग में सीनियर लीडर्स को पार्टी से अलग होने से रोकने की कोशिश की जाएगी।सीडब्लूसी में तीन राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जा सकते हैं। इनमें से एक प्रस्ताव में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगे कथित तौर पर झुकने की आलोचना की जाएगी।