धरने में भाजपा सांसदों के गायब रहने पर सपा की चुटकी, भाजपाई नेतृत्व नाखुश

leader-rajendra-chaudhry
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि शनिवार को प्रारम्भ और रविवार को समाप्त भाजपा के धरना प्रदर्शन में मु_ी भर लोग ही मौजूद रहे। उसके दो दर्जन से ज्यादा सांसद गायब थे। केन्द्र में भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पार्टी के बुजुर्ग नेता भी इस दिखावे के प्रदर्शन से दूर-दूर रहें। ऐसी अनुशासनविहीन लंगड़ी फौज के बूते यूपी फतह करने का सपना देखने वालों को जमीनी हकीकत झटका जरूर लगा होगा। इनके साथ कोई जनसमर्थन नहीं दिखाई दिया। दरअसल भाजपा जिन मुद्दों को लेकर कथित आंदोलन का दम भर रही है, उनका कोई आधार ही नहीं है। कानून व्यवस्था, बिजली, खेती के सम्बन्ध में भाजपा नेता उंगली उठाने के काबिल नहीं रहे, क्योंकि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इन क्षेत्रों में जो योजनाएं कार्यान्वित की हैं उनका लाभ तत्काल जनता को मिलने लगा है। इस सरकार की जनहित की ऐसी योजनाएं हैं जिनका अनुकरण अब दूसरे राज्यों की सरकारें करने लगी हैं।
उ0प्र0 सरकार को घेरने के सभी प्रयास इसलिए विफल हुए हैं क्योंकि भाजपा के जीते सांसदों और केन्द्रीय मंत्रियों ने प्रदेश के विकास में और इसकी समस्याओं के हल में रत्तीभर सहयोग नहीं किया है। केन्द्र के खोखले आश्वासनों से जनता में रोष हैं। भाजपा सांसदों ने अब तक प्रदेश की हितकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में केन्द्र के सहयोग के लिए कोई दबाव नहीं बनाया है। संसद में किसी भाजपा मंत्री या संासद ने उत्तर प्रदेश के गरीबों, किसानों, नौजवानों के पक्ष में एक शब्द नहीं कहा है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा के धरने में गायब रहने वाले नेताओं, सांसदो और विधायकों की रिपोर्ट केन्द्रीय नेतृत्व ने तलब की है।