लखनऊ से बाहर जायेंगे भिखारी, डीएम ने बुलाई बैठक

bheekh
लखनऊ। यूपी की अखिलेश सरकार राजधानी लखनऊ को भिखारियों से मुक्त कराना चाहती है। बाकायदा इसके लिए सरकार के निर्देश पर डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक 7 जुलाई को रखी गयी है जिसमें लखनऊ को भिक्षावृत्ति से छुटकारा दिलाने के लिए कार्ययोजना बनायी जायेगी।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए आगामी सात जुलाई को जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई है। इस बाबत जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र ने बताया कि भिक्षावृत्ति निवारण को लेकर शाम पांच बजे विशेष बैठक में भिक्षावृत्ति से मुक्ति विषयक अभियान एवं कार्य योजना बनाए जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा। मालूम होकि लखनऊ में भिखारियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आम लोगों और यहां आने वाले पयर्टकों को काफी दिक्कत होती है। अक्सर भिखारियों की आड़ में शातिर अपराधी घटना को अंजाम दे देते हैं। जानकारी के अनुसार लखनऊ में करीब 20 हजार से अधिक भिखारी हैं जोकि जगह जगह फैले हैं और अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं ऐसे में सरकार के इस फैसले से उनकी जीवका उपार्जन का संकट भी खड़ा हो गया है।