मुम्बई के इन इलाकों में 8 दिन मीट पर बैन

SONY DSC

मुंबई। मायानगरी के मीरा रोड और भांयदर में रहने वाले लोगों को आठ दिन तक मांसाहार का सेवन नहीं करने को मिलेगा। दरअसल इस महीने जैन समाज का परयूषण पर्व है, इसमें 8 दिन का उपवास रखा जाता है। जिसके चलते मांस की बिक्री और पशु वध पर बैन लगाया गया है। पिछले साल मीरा भयंदर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने मांस पर प्रतिबंध लगाने के वोटिंग कराई। पिछले साल राज्य सरकार की ओर से परयूषण पर्व के लिए पारित रेजोल्यूशन के तहत दो दिन के लिए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था। कॉर्पोरेशन की जनरल बॉडी मीटिंग में रेजोल्यूशन पास होने के बाद शुक्रवार को यह फैसला लिया गया है कि परयूषण के दौरान (11-18 सितंबर) के दौरान मांस की बिक्री और पशुओं के वध पर बैन रहेगा।