पंचायत चुनाव: दो लाख जवान करेंगे ड्यूटी

up police
लखनऊ।(विसं.) आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने कमर कस ली है। इस चुनाव में 90,000 पुलिस जवानों के साथ पीआरडी, पीएएसी, पीबीडी, होमगार्ड और ग्राम के चौकीदारों की भी तैनाती की जाएगी। यही नहीं, इन्हीं जवानों से नवरात्रि, दशहरा और मोहर्रम पर्व पर भी शांति व्यवस्था कायम कराई जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था ए सतीश गणेश ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलों से मांगी गई फोर्स और उपलब्ध संसाधनों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में 90,000 पुलिस जवानों के साथ ही प्रदेश के 88,000 होमगार्ड, 12900 पीबीडी और पीआरडी के जवानों के अलावा ग्राम पंचायत में तैनात चौकीदारों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसी के साथ जीआरपी, सीबीसीआईडी, पावर कारपोरेशन, व्यापार कर विभाग में तैनात पुलिस बल में से कम से कम पचास फीसद जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन विभागों से करीब सात हजार जवान मिल जाएंगे जबकि 130 कंपनी पीएसी चुनाव में लगाए जाएंगे। दूसरे विभागों से पुलिस बल लेने और अन्य बल को लेने के लिए शीघ्र ही मांग पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में सर्वाधिक मतदान केंद्र व मतदान स्थल हैं। मतदान केंद्रों की सं या के आधार पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसमें संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, सामान्य मतदान केंद्र पर मानक के अनुसार बल की तैनाती होगी।