चुनावी दांव: मोदी सरकार ने बढ़ाया मंहगाई भत्ता

currency
नई दिल्ली। कैबिनेट ने अपनी अहम बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंभाई भत्ता (डीए) 6 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान कर दिया। महंगाई भत्ता एक जुलाई 2015 से लागू होगा। बिहार चुनाव की तारीखों से पहले सरकार का यह ऐलान काफी मायने रखता है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 113 से बढ़कर 119 फीसदी हो गया है। इससे करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले अप्रैल में ही सरकार ने 6 फीसदी डीए बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। इस बढ़ोतरी से एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को इसका फायदा होगा। डीए का भुगतान मूल वेतन के अनुपात के रूप में किया जाता है। प्रस्तावित डीए बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी होगी। बढ़ोतरी छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकार्य फार्मूले पर आधारित है। इसका फायदा 48 लाख सरकारी कर्मचारियों व 55 लाख पेंशनभोगियों का होगा।