एसिड अटैक मामलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: चार राज्यों को नोटिस

supreem court
नई दिल्ली। एसिड अटैक एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों को नोटिस जारी किया है। उच्चतम न्यायालय ने राज्यों को एसिड एक्ट मामले में हलफनामे दाखिल ना करने से नाराज होकर कड़ी फटकार लगाई और नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश, मिजोरम, केरल और कर्नाटक के चीफ सेकेट्री को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों ना आपके खिलाफ कोर्ट की अवमानना के तहत कर्रवाई की जाये। कोर्ट ने अफसरों को कहा कि उन्हें सबसे बडी अदालत की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक के पीडि़तों को मेडिकल सुविधा, मुआवजा और उनके पुर्नवास के लिए गाइडलाइन जारी की थी और सारे राज्यों से हलफनामा दाखिल कर बताने को कहा था कि गाइडलाइन को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।