मुलायम का पैमाना: सुंदर नहीं लीलावती फिर भी बनीं एमएलसी

mulayam singh
नई दिल्ली। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पार्टी की महिला विंग के सम्मेलन में एमएलसी लीलावती कुशवाहा को लेकर कहा है कि वह सुंदर नहीं हैं इसके बावजूद भी उन्होंने उसे एमएलसी बनाया। मुलायम ने कहा कि लीलावती सुंदर नहीं हैं लेकिन पार्टी के लिए उन्होंने लाठियां खाईं है इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। एक हिन्दी अखबार के मुताबिक महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ही उनका नाम नहीं लेते, जबकि पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी उन्हें विद्वान नेता बता चुके हैं लेकिन उनके दल के कार्यकर्ता ही उनका नाम नहीं लेते। मुलायम ने सम्मेलन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक समय में बीजेपी के साथ सत्ता में भागीदार रह चुकी जेडीयू अब सेकुलर बनने का दिखावा कर रही है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में बीजेपी के कारण हिंसा हुई थी और सपा ने इसका हमेशा विरोध किया है। सरकार बनाने के लिए बड़े-बड़े वादे करने वाली बीजेपी उसे पूरा करने में असफल रही। अब बीजेपी पीओके को पाकिस्तान से छुड़ाने की बात कर रही है जो असंभव है।