मोदी ने गुरू का हाल, बोले इतिहास बन जायेगी कांग्रेस

modi-meets-dayanand-saraswati
हरिद्वार। अस्वस्थ चल रहे गुरू दयानन्द सरस्वती का हाल चाल लेने ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस इतिहास बन जाएगी। कांग्रेस पर हमला बोलते पीएम मोदी ने कहा हुए कहा कि देश में नकारात्मक राजनीति नहीं चल सकती है। कुछ लोग यह मान बैठे थे कि पीढ़ी दर पीढ़ी देश में उनका ही राज चलेगा, पर ऐसा हो नहीं सका। मोदी ने कहा कहां गई वह कांग्रेस, जिसका झंडा कभी झुकता नहीं था। आज यह पार्टी हर जगह से गायब हो गई है। अगले चुनाव में कांग्रेस का वजूद मिट जाएगा। लोग कहंगे एक पार्टी थी कांग्रेस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 तक देश के सभी गांवों में चौबीसों घंटे बिजली मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले सवा साल में देश में सवा चार लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है ताकि बेटियों को स्कूलों में अलग शौचालय न होने की वजह से बीच में ही पढाई न छोडऩी पड़े। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण यह कहकर किया गया था कि इससे बैंकों में गरीब लोगों की भागीदारी हो जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरूआत कर 17 करोड़ नए बैंक खाते खोलकर बैंको में जनभागीदारी सुनिश्चित की है। देश की रक्षा में उत्तराखंड के योगदान की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जिसका एक न एक सदस्य सैनिक के रूप में देश की रक्षा के लिए तैनात न हो। उनकी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा कर सैनिकों के सम्मान का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस मद पर हर साल करीब 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। पिछली सरकार ने इसके लिए केवल 500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया था। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नकारात्मक राजनीति कर रही है और इसी के तहत उसने संसद में जनहित के मुद्दों पर बहस नहीं होने दी।