रोजा इफ्तार की दावतों से सपा की धडकन बढ़ा रहे हैं ओवैसी

ovaisi

लखनऊ। जनसभाओं के माध्यम से उप्र की राजनीति में दखलंदाजी करने में नाकाम ऑल इंडिया मजलिस ए एत्तिहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रोजा इफ्तार दावतों से अपने आयोजन शुरू कर दिया है। उप्र के मुस्लिम युवाओं में औवेसी का जर्बदस्त क्रेज देखा जा रहा है। जिससे उप्र में सत्तारूढ़ सपा की धडकऩे बढ़ रहीं है। ओवैसी की सोमवार को पश्चिमी उप्र के मेरठ में पहली रोजा इफ्तार दावत हुई। इसके बाद आगरा में दूसरी इफ्तार पार्टी का आयोजन होना है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि उप्र के सिर्फ दो शहरों में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी दूसरे शहरों में भी आयोजन पर विचार कर रही है। रोजा इफ्तार दावतों से ओवैसी उप्र के मुसलमानों का मिजाज समझने की कोशिश करेंगें। गौरतलब है कि उप्र की राजनीति में उतरने के लिए सांसद ओवेसी ने आधा दर्जन जिलों में जनसभा की योजना बनायी थी। लेकिन प्रदेश सरकार ने सभाओं को अनुमति नही दी। कई जगह हिन्दू संगठनों ने विरोध कर इनकी सभाओं के आयोजन की अनुमति रद्द करा दी। इलाहाबाद, आगरा में सभा की अनुमति देकर रद्द करने के प्रशासन के निणर्यो को पार्टी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। जिनमें 2 सीटों पर उसे जीत भी मिली थी। राज्य में मुस्लिम मतदाताओं को अपना आधार वोट मानने वाली सपा ओवैसी को लेकर बेहद सतर्क है। सपा नेताओं का आरोप है कि ओवैसी की भाजपा से साठगांठ है।