नासिक में दूसरा शाही स्नान: लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी

nasik kumbh
नासिक। नासिक में होने वाले महाकुंभ स्नान का रविवार को दूसरा दिन है। यह दूसरा शाही स्नान रविवार सुबह 4 बजे से शुरु हो गया। स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। अखाड़ों का शाही स्नान खत्म होने के बाद आम लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके साथ ही गोदावरी तट पर होने वाले दूसरे शाही स्नान के लिए नासिक शहर और त्रयंबकेश्वर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुबह तपोभवन से रामकुंड तक शाही यात्रा निकलेगी जिसमें हजारों की संख्या में महंत, तीनों वैष्णव अखाड़ों. निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर के संत शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर त्रयंबकेश्वर में 10 शैव अखाड़ों के संत ऐसी ही यात्रा निकालेंगे और शाही स्नान के लिए पहुंचेंगे। शाही स्नान के बाद लाखों श्रद्धालुओं को स्नान करने की अनुमति दी जाएगी, जो देर रात तक चलेगा। इसबीच इन दोनों स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। रैपिड एक्शन फोर्स, क्विक रेस्पांस टीम और राज्य रिजर्व पुलिस फोर्स के प्लाटून तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की बात की जाए तो नासिक के पुलिस आयुक्त एस. जगन्नाथ ने कहा कि हमने मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल की टीमें बुलायी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा केन्द्र बनाए हैं। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स, क्विक रेस्पांस टीम और राज्य रिजर्व पुलिस फोर्स के प्लाटून तैनात किए गए हैं। नासिक के पुलिस आयुक्त एस. जगन्नाथ ने कहा कि हमने मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल की टीमें बुलाई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा केन्द्र बनाए हैं।