आसाराम के पास है 10 हजार करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति

asaram bapu jail
सूरत। देश के धनी और धूर्त संतों में से एक आसाराम भी हजार करोड़ क्लब शामिल है। जांच एजेंसियों की छापेमारी के बाद सामने आया है कि आसाराम के पास करीब 10 हजार करोड़ की सम्पत्ति है। यह आकड़ा और बढ़ भी सकता है क्योंकि अभी पड़ताल जारी है। स्वयंभू आसाराम ने 10,000 करोड़ रुपये की धन-दौलत और देशभर में बहुत अधिक जमीन इक_ी की है जिसकी कीमत अभी आंकी नहीं गई है।
पुलिस के अनुसार छापे के दौरान मिले दस्तावेजों की पड़ताल में साबित हुआ कि आसाराम के आश्रमों के पास बैंक खातों और अन्य निवेशों के रूप में 9,000 से 10,000 करोड़ रुपये तक की दौलत है। 10,000 करोड़ रुपये में जमीन की कीमत शामिल नहीं है। और भी दस्तावेज अभी हासिल किए जाने हैं और यह आंकड़ा बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार गुजरात में आसाराम की 10 जिलों में 45 स्थानों पर जमीन है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के आठ जिलों में 33 जगहों पर उनकी जगह है।