रसगुल्ले के लिए लड़ रहे हैं दो राज्य

rosogulla
नेशनल डेस्क। रसगुल्लेे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। लेकिन यही मिठाई अब ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच जंग का कारण बनी हुई है। दुनिया को रसगुल्ले की मीठी सौगात किसने दी, बस इसी बात को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच नोकझोंक चल रही है। बता दें की रसगुल्ले की इसी जंग में ओडिशा सरकार ने इस संबंध में तीन समितियों का गठन करने का फैसला किया है। विज्ञान-तकनीक एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रदीप पाणिग्रही ने बताया कि सरकार तीन समितियां गठित करेगी जो रसगुल्ले से जुड़े मामलों को संभालेगी। इन समितियों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग और संस्कृति विभाग से सदस्यों को लिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी की पहली समिति ओडिशा में रसगुल्ले की उत्पत्ति से जुड़े प्रमाणों को देखेगी। दूसरी समिति उस आधार का अध्ययन करेगी जिसपर पश्चिम बंगाल रसगुल्ले पर दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है। तीसरी समिति ओडिशा के दावे को स्थापित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करेगी। रसगुल्ले की इस जंग में दोनों राज्यों के बीच तल्खियों कामाहोल है लेकिन इस मिठाई का नाम लेते ही लोगो के मुंह में पानी आने लगता है। इस बात से किसी को फर्क नही पड़ता की रसगुल्ले का इजाद कहां से हुआ है लेकिन यह सफेद और मुलायम मिठाई वाकई में गजब की है। नतीजा चाहे जो भी निकले लेकिन हम तो रसगुल्ला खाकर रहेंगे।