बस स्टेशनों पर मॉल की योजना पर जाम का रोड़ा

lucknow bus
लखनऊ। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों पर शापिंग मॉल खोले जाने की योजना को ग्रहण लग सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बस स्टॉप के आस-पास पार्किंग की उचित सुविधा न होना साथ ही यहां पर रोजाना लगने वाला भयंकर जाम। हालांकि निगम के अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं कि येन केन प्रकारेण बस अड्डïे पर शापिंग मॉल खुल जाए जिससे परिवहन निगम के राजस्व में बढ़ोत्तरी हो सके साथ ही बस स्टॉप पर आने वाले यात्रियों को एक ही छत के नीचे सभी उत्पाद भी उपलब्ध हो सकें। एक तीर से दो निशाने साधने चले परिवहन निगम के अधिकारियों के सपनों को पार्किंग और जाम चूर न कर दे इसका डर परिवहन निगम अधिकारियों को भी लगा हुआ है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के तत्कालीन प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम ने राजधानी समेत प्रदेश के कई बस स्टेशनों पर जनता की सुविधा के लिए शॉपिंग मॉल खोलने का कई क पनियों के प्रतिनिधियों को प्रस्ताव भेजा था। इसके लिए उन्होंने मु यालय पर तैनात अधिकारियों को दिल्ली व मुंबई भेजकर कई नामी-गिरामी क पनियों के प्रतिनिधियों को शॉपिंग मॉल खोलने के लिए खुला ऑफर दिया था। भले ही एमडी मुकेश कुमार मेश्राम का तबादला हो गया हो लेकिन उनकी यह पहल असरकारक साबित होती दिख रही है। क पनियों के प्रतिनिधि बस स्टेशनों का दौरा कर शापिंग मॉल खोलने के रास्ते ईजाद कर रहे हैं, लेकिन उनके सामने भी एक बड़ी समस्या यहां पर शापिंग मॉल खुलने पर होने वाली भीड़ को काबू करने के साथ ही पार्किंग के लिए जरूरत के मुताबिक जगह उपलब्ध न होना है। हालांकि अभी हाल ही में कैसरबाग बस अड्डे पर बनने वाले शॉपिंग मॉल को लेकर विभिन्न क पिनयों के प्रतिनिधियों ने कैसरबाग बस स्टेशनों का दौरा कर परिवहन निगम के अधिकारियों से बात की और जिस जगह मॉल बनाया जाना है, उस जगह का भी सघन निरीक्षण किया। बस स्टॉप परिसर में रोजाना आने वाले यात्रियों के यहां तक पहुंचने वाले रास्तों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा यहां पर पार्किंग की व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श किया। निगम प्रबंधन की मानें तो बस अड्डे पर पार्किंग की व्यवस्था पहले से ही मौजूद है। इसके लिए यहां पर बेसमेंट पार्किंग है। लेकिन क पनी के प्रतिनिधि बेसमेंट पार्किंग से खुश नहीं हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों से कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई कि पार्किंग में 300 से अधिक दोपहिया वाहन और कार की पार्किंग की व्यवस्था सही नहीं है। शॉपिंग माल बनाने से पहले यहां पर पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर करना होगा। क पनी के प्रतिनिधियों का मानना था कि शापिंग मॉल खुलने के बाद यहां पर कम से कम 150 से 200 की संख्या में चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बेहद आवश्यक है। परिवहन निगम के कर्मचारियों ने बताया कि क पनी के प्रतिनिधियों ने बस स्टॉप के अंदर आने वाले रास्तों के बारे में विधिवत जानकारी हासिल की। बस अड्डे से एक रोड ग्लोब पार्क के लिए, एक बलरामपुर हॉस्पिटल के लिए, एक रोड अमीनाबाद की और एक कैसरबाग चौराहे की ओर से आती हैं। इन सभी मार्गों पर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक हर समय जाम की स्थिति आम है। जाम के कारण शापिंग मॉल आने वालों का रास्ता आसान न होगा। सिर्फ बस अड्डे के यात्री ही मॉल तक पहुंच सकेंगे।