शिक्षा मित्रों से मिले अखिलेश: दिया मदद का भरोसा

cm new
लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने आवास पर शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा मित्रों की पूरी मदद करेगी। शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार सुबह उनके आवास पर 10.30 बजे मुलाकात की और अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। शिक्षा मित्रों से मुलाकात के बाद उन्होंने स्कूलों को बंद न करने की सलाह दी और पूरी तरह से मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों की पूरी मदद करेगी और इसके लिए सरकार सभी तरह के विकल्पों पर विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने शिक्षा मित्रों से भी कहा कि वह प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सहायक शिक्षक पद पर शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द किए जाने के फैसले के बाद शिक्षा मित्र राज्य में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के लखनऊ जिले के अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों ने 28 सितम्बर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है।