रूसी अरबपति ने बनवाया दुनिया का सबसे बड़ा याट

russian yaat
नेशनल डेस्क। रूस के अरबपति बिजनेसमैन एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो ने दुनिया का सबसे बड़ा पर्सनल याट बनवाया है। इस जहाज में 8 मंजिलें हैं और इसमें एक अंडरवॉटर ऑब्जर्वेशन रूम भी है। इसकी अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस लग्जरी जहाज को मंगलवार को पहली बार टेस्टिंग के लिए उत्तरी जर्मनी के कील में समुद्र में उतारा गया। यह हाईब्रिड फ्यूल पॉवर से लैस है, इसमें इलेक्ट्रिक और डीजल दोनों तरह के इंजन हैं।इस जहाज की लंबाई 144 मीटर है। यह विश्व की सबसे बड़ी नौकायान नौका होगी। इसके आरामदायक घरों में 20 मेहमान, 54 क्रू मेंबर आ सकते हैं। इसमें एक डेक पर हेलिकॉप्टर स्टैंड बना है। इसमें 300 फीट ऊंचे खंभे लगाए है जो दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत खड़े स्ट्रक्चर है। बुलेट प्रुफ सीसे लगे है। और काले कांच पर टच स्क्रीन कंट्रोलिंग डिस्प्ले है। मेलनिचेंगो का यह लग्जरी जहाज में 40 सीसीटीवी कैमरे और बम प्रुफ ग्लास से लैस है।जाहिर तौर पर 43 वर्षीय मेलनिचेंगो ऐसी लग्जरी जहाज खरीद मामले में अजनबी नहीं इससे पहले भी इस तरह का सौदा कर चुके हैं। एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो रूस के बड़े अमीरों में एक हैं। इस साल फरवरी तक उनकी कुल प्रॉपर्टी 9 बिलियन अमरीकी डॉलर (करीब 56853 करोड़ रूपए) थी।1993 में उन्होंने एमडीएम बैंक शुरू किया था जो कि आज रूस के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक है। शुरूआत में बैंक में एक और हिस्सेदार था। बाद में पूरा मालिकान अधिकार इगारेविच के पास आ गया है। इसके बाद उन्होंने एमडीएम ग्रुप बनाया।