ह्यूंडई मोटर हर साल लांच करेगी दो-तीन मॉडल

hyundai_logo
बिजनेस डेस्क। वाहन कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए 2020 तक सालाना 2-3 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। ह्यूंडई, भारत की दूसरी सबसे बड़ा कार निर्माता है और उसने इस अवधि में सालाना अपनी बाजार हिस्सेदारी में एक प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। आई20 और क्रेटा जैसी कई लोकप्रिय मॉडल बनाने वाली ह्यूंडई की कुल कर बाजार में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ह्यूंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बीएस सीयो ने कहा, पिछले दो साल में हमने सात मॉडल लॉन्च किए हैं। हमने मॉडल में बदलाव समेत 2020 तक लगातार हर साल 2-3 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले पांच साल के लिए सालाना अपनी बाजार हिस्सेदारी एक प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।