फिल्मी सितारों के घर पर मच्छरों का हमला, मिला बीएमसी का नोटिस

anil and juhi
मुंबई। बॉम्बे मुनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने फिल्म अभिनेत्री जूही चावल, अनिल कपूर और जीतेंद्र को नोटिस दिया है। इन फिल्मी सितारों के घर डेंगू का लार्वा मिला है। बीएमसी ने जूही, अनिल और जीतेंद्र से जवाब मांगते हुए नोटिस दिया है। वहीं, दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार के घर में भी डेंगू का लार्वा मिला है। बीएमसी ने अमित कुमार को भी नोटिस जारी किया है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी के घर भी बीएमसी ने नियमित निरीक्षण किया था, लेकिन यहां उन्हें डेंगू का लार्वा नहीं मिला। बीएमसी को अनिल कपूर के बंगले रैन शेड, जीतेंद्र के बंगले के नॉन फंक्शन वाटर फाउंटेन और जूही के मल्हार स्थित बंगले में डेंगू का लार्वा मिला है। इन तीन फिल्म कलाकारों और एक सिंगर को बीएमसी एक्ट-1888 की धारा 381 बी के तहत मच्छरों के ब्रिडिंग को नहीं रोकने के लिए नोटिस भेजा गया है। बीएसी को इन सभी के घर और बगीचों में नियमित निरीक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा मिला। एमएमसी एक्ट के तहत, बीएमसी अपने निजी परिसर में मच्छरों के प्रजनन को नहीं रोकने के लिए इन सभी बॉलीवुड कलाकारों पर 2 हजार से लेकर 10 हजार तक का जुर्माना भी लगा सकती है।