पंचायत चुनाव के लिए 74 जिलों में प्रेक्षक तैनात

panchayat_election new

लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रत्येक जनपद में वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों को चुनाव प्रेक्षक के रूप में तैनात किया है। आयोग ने राज्य सरकार को पत्र भेज कर कहा है कि इन अफसरों को प्रेक्षक के रूप में तैनात करने के लिए शीघ्र ही कार्यमुक्त कर दें। जिन अफसरों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रेक्षक के रूप में तैनाती दी गयी है उनमें प्रमुख सचिव नवतेज सिंह को मेरठ, बीरेश कुमार को मुजफ्फरनगर, अरूण कुमार सिन्हा को सहारनपुर, डा. प्रभात कुमार को मुरादाबाद, टी. वेंकटेश को अलीगढ़, भूपेंद्र सिंह को लखनऊ, राजेंद्र कुमार तिवारी को वाराणसी, सुधीर गर्ग को इलाहाबाद, अमित मोहन प्रसाद को गोरखपुर, सुनील कुमार को प्रतापगढ़, डा. रजनीश दुबे को आजमगढ़, जितेंद्र कुमार को मऊ, डा. गुरूदीप सिंह को बलिया, कुमार अरविंद सिंह देव को हरदोई, रजनीश गुप्ता को सीतापुर, मुकुल सिंहल को उन्नाव, अनिल कुमार द्वितीय को कानपुरनगर में प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयुक्त अजय चौहान को बरेली, सदस्य (न्यायिक) डा. ललित वर्मा को जौनपुर, अपर आयुक्त (प्रशासन) भगवान सिंह को जालौन, सचिव अमृत अभिजात को आगरा, आयुक्त धीरज साहू को बदायूं, सचिव पनधारी यादव को अमरोहा, मिशन निदेशक अमित कुमार घोष को संभल, सचिव राम बहादुर को फिरोजाबाद, उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव को मथुरा, सदस्य (न्यायिक) पीवी जगनमोहन को कौशांबी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसबबीएस रंगाराव को कन्नौज, महानिदेशक एनएस रवि को हाथरस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमोद चंद्र गुप्ता को मैनपुरी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी को औरैया, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमोद कुमार अग्रवाल को कुशीनगर, कुलसचिव अमरनाथ उपाध्याय को फैजाबाद, रजिस्ट्रार प्रेमनाथ दुबे को हमीरपुर, निदेशक मुरली मनोहर लाल को बलरामपुर, सचिव अनिल कुमार को लखीमपुर, प्रबंध निदेशक वेद पति मिश्रा को हापुड़, मिशन निदेशक सुरेंद्र सिंह को बिजनौर, अपर महानिरीक्षक प्रदीप कुमार को मिर्जापुर, अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा को भदोही, कुलसचिव दीपचंद्र को संतकबीरनगर, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पंचम को सोनभद्र,संभागीय खाद्य नियंत्रक दिग्विजय सिंह को फतेहपुर, अपर आयुक्त प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को कानपुर देहात, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनार्दन को इटावा, संभागीय खाद्य नियंत्रक हीरालाल को फर्रूखाबाद, अपर आयुक्त दिव्य प्रकाश गिरि को अंबेडकरनगर, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह को बाराबंकी, संयुक्त निबंधक तुलसी राम को सुल्तानपुर, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश प्रकाश को अमेठी, अपर प्रशासक सत्यभान को देवरिया का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा निदेशक आनंद कुमार सिंह को महाराजगंज, अपर आयुक्त छोटे लाल पासी को झांसी, विशेष सचिव बाबू लाल श्रीवास को ललितपुर, विशेष सचिव ओम नारायण सिंह को बांदा, विशेष सचिव भूपेंद्र एस. चौधरी को चित्रकूट, संभागीय खाद्य नियंत्रक अखिलेश कुमार को महोबा, प्रमुख सचिव हेमंत राव को गोण्डा, अपर आयुक्त रेवा राम सिंह को बहराइच, प्रबंध निदेशक राम मनोहर मिश्रा को श्रावस्ती, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल को शामली, अपर आयुक्त नरेंद्र प्रसाद पांडे को रायबरेली, विशेष सचिव प्रमोद कुमार को बागपत, अपर आयुक्त राधेश्याम मिश्रा को बुलंदशहर, विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह को गाजियाबाद, विशेष सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को पीलीभीत, संभागीय खाद्य नियंत्रक रामयज्ञ मिश्रा को शाहजहांपुर, विशेष सचिव चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को रामपुर, विशेष सचिव अनिल कुमार सागर को चंदौली, विशेष सचिव विजय बहादुर सिंह को गाजीपुर, विशेष सचिव शिवाकांत द्विवेदी को बस्ती, विशेष सचिव सुशील कुमार मौर्या को सिद्धार्थनगर, विशेष सचिव राम विशाल मिश्रा को कासगंज और आयुक्त मुकेश मेश्राम को एटा का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बताते चले कि यूपी में 75 जिले है लेकिन गौतमबुद्धनगर औद्योगिक जनपद है और वहां आदर्श आचार संहिता नही है इसलिए 74 जनपदों में ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये है।