मेक इन इंडिया: मोदी का अमरीकी बिजनेस मैनों को न्यौता

Modi-meets-CEO-in-NY
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अमरीका यात्रा के दौरान अलग-अलग कंपनियों के टॉप सीईओ से मुलाकात की और उन्हें भारत में मेक इन इंडिया का न्योता दिया। फॉर्चून-500 कंपनियों के 47 सीईओ से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहाकि प्रशासन में सुधार मेरी पहली प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने में सरलीकरण, तेजी से निर्णय, पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर काम कर रह हैं। पीएम मोदी गुरूवार को कंपनियों के सीईओ से डिनर पर मिले। उन्होंने कहाकि पूरी दुनिया में एफडीआई में कमी आई है लेकिन भारत में इसमें 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास को दर्शाता है। भारत अपने दोनों बाहें खोलकर आप लोगों का स्वागत करने को तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आने और निवेश करने का यह बेहतरीन मौका है। जिन कंपनियों के सीईओ पीएम मोदी से मिले उनमें लोकहीड मार्टिन के चेयरमैन और सीईओ मारिलिन ह्यूसन, फॉर्ड के सीईओ मार्क फील्ड्स, आईबीएम चेयरमैन जिनी रोमेट्टी, पेप्सीको चीफ इंदिरा नूयी और डॉऊ कैमिकल्स चेयरमैन एंड्रयू लिवरिस शामिल थे। इस दौरान मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा, सिटीग्रुप चेयरमैन माइकल ओनिल, बोइंग इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट मार्क एलन, गोल्डमैन सैक प्रेसीडेंट गैरी कोहन, सैनडिस्क के को-फाउंडर संजय महरोत्रा और टाइम्स इंक के सीईओ जो रिप भी मौजूद थे।