लालू का तबेला बना सोशल मीडिया स्ट्रैटजिक सेंटर

lalu tabela
दीपेश सिन्हा,
पटना। दानापुर स्थित लालू प्रसाद का प्रिय खटाल जो कभी उनकी गाय और भैंसों का बसेरा हुआ करता था, वह अब उनकी पार्टी का स्ट्रैटजिक सेंटर बन गया है। पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाद लालू प्रसाद का दूसरा प्रिय स्थल दानापुर स्थित उनका खटाल ही रहा है, जहां उनकी सौ से अधिक गायों को रखा गया है। लेकिन अब यहां से राजद का बौद्धिक कार्य शुरू हो गया है। यह महज गोशाला नहीं रह गया है, यहां से हर दिन सोशल मीडिया का कंटेंट निकल रहा है। राजद के वल्र्डवाइड डिजिटल फालोअर यहीं से लिखे गये स्लोगन, नारों या पार्टी का विचार फेसबुक और ट्वीटर पर फालो करते हैं। यहां से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का फेसबुक व ट्वीटर हैडलिंग का काम भी किया जाता है। जिन युवाओं की टीम यहां पर लगायी गयी है, उनमें संजय कुमार व डॉ उदय कुमार शामिल हैं। लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया का काम संजय कुमार की टीम देख रही है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया का काम डॉ उदय शंकर, रामजी योगेश व राकेश कुमार की देखरेख में संचालित हो रहा है। यह बताया जा रहा है कि इस आइटी हब में कार्टून बनाना, ऑनलाइन सदस्यता का रिकार्ड रखना, डिजिटल की अन्य सूचनाओं को संग्रहित करना, चुनावी स्लोगन लिखना, फेसबुक व ट्वीट पर पोस्ट डालना है। उल्लेखनीय बात यह भी है कि इस आइटी हब में राज्य के 243 विधानसभाओं का पूरा रिकार्ड रखा जा रहा है। साथ ही विपक्षी पार्टियों से संबिधित गतिविधियों की सूचना भी संग्रहित की जा रही है। लालू प्रसाद का महंगाई पर लिखा गया चर्चित ट्वीट पियजवा अनार हो गईल बा यहीं से अपलोड किया गया है।अब देखना है कि लालू प्रसाद और उनके बेटों की यह डिजिटल कवायद क्या रंग दिखलाती है।