बीजेपी प्रेसीडेंट शाह बोले: हम करते हैं गरीबी हटाने का काम

amit bjpकोल्लम। बीजेपी प्रेसीडेंट अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। केरल के कोल्लम में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टियां महज गरीबी हटाने की बात करती हैं जबकि हम गरीबी हटाने का काम करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल जी कहते हैं कि अभी भी सीमा पर गोलीबारी होती है फर्क क्या पड़ा है, मैं कहता हूं राहुल जी बहुत फर्क पड़ गया है। पहले सीमा पर गोलीबारी की शुरुआत भी पाक करता था और समाप्त भी लेकिन आज सीमा पर गोलीबारी होती है तो उसकी शुरुआत पाकिस्तान करता है लेकिन उसे समाप्त भारत की सेना करती है।
अमित शाह ने पीएम की विदेश यात्रा पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में कहा कि एक जमाना था जब पीएम विदेश जाते थे और किसी को पता नहीं चलता था और आज पीएम के सम्मान में हजारों लोग विदेश में खड़े हो जाते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में एक भी परिवार ऐसा नहीं है जिसके पास बैंक अकाउंट नहीं है। चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि, फिलहाल बिहार में चुनाव हैं और उन्हें जीतने के बाद 4 राज्य में चुनाव आ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि सबसे ज्यादा अच्छी सरकार केरल में बनेगी।