प्रदेश में धांधली करा रही सत्तारूढ़ पार्टी: लक्ष्मीकांत

laxmi bjpइलाहाबाद। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने यूपी सरकार पर पंचायत चुनावों में धांधली कराने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के कार्यकाल अगले साल फरवरी में खत्म होने थे। इससे पहले इसी साल नवंबर में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। वाजपेयी ने कहा कि सरकार जिला पंचायतों के चुनाव पहले करा रही है। इससे साफ है कि धांधली हो रही है।
वाजपेयी ने वाराणसी में गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर साधु-संतों और बटुकों पर पुलिस के लाठीचार्ज की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि अदालत का आदेश पालन कराने के लिए इस तरह बर्बर कार्रवाई की गई। इसकी बीजेपी निंदा करती है। उन्होंने ये भी कहा कि वाराणसी के एसपी सूबे के डीजीपी जगमोहन यादव के भाई हैं। वाजपेयी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई यूपी की सरकार को खत्म कर देगी। युवाओं को मिलेगा न्याय: लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि उम्मीद है कि हाईकोर्ट जल्दी ही यूपी लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर अनिल यादव की नियुक्ति को खत्म कर देगा। इसके बाद प्रदेश के युवाओं को न्याय मिल जाएगा और किसी एक वर्ग के उम्मीदवारों की ही भर्ती नहीं होगी।