अरमानों पर पानी: 189 में 120 सीटें रिर्जव

panchayat_election new

पीलीभीत। ग्राम पंचायतों के आरक्षण घोषित होने से अनेक नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया, विकास खण्ड की 189 ग्राम पंचायतों में 120 ग्राम पंचायत घोषित की गयी है। जबकि महिलाओं के लिए केवल 63 सीटें ही आरक्षित की गई है। विकास खण्ड की 156 ग्राम पंचायतों के आरक्षण के बाद 189 ग्राम पंचायते बनायी गई थी ग्राम पंचायतों की सूची चस्पा कर दी गई है। 189 ग्राम पंचायतों में 120 ग्राम पंचायते आरक्षित की गई है जबकि महिलाओं के लिए 63 एससी के लिए 23 सीटें बीसी के लिए 34 सीटें पर चुनाव होगें जबकि इस बार अनुसूचित जाति की एक भी सीट नहीं है। विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों के आरक्षण की सूची चस्पा होने से अनेक ग्रामों में प्रधान प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है एससी सीटे घोषित होने से सामान्य के उम्मीदवारों की मेहनत पर पानी फिर गया है जिसके चलते क्षेत्र में राजनीतिक हल चले तेज होती जा रही है।