सुलतानपुर। वैसे तो आज कई नामांकन हुए परन्तु एक नामांकन लोगों में चर्चा का विषय बन गया। वार्ड नं. 19 से मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के जिला महासचिव अमर सिंह सैकड़ों सपाइयों के साथ सर पर कफन बांध अर्थी पर बैठकर नामांकन के लिए निकले। धीरे-धीरे अमर सिंह के साथ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। महासचिव अमर सिंह ने भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लडऩे में मेरे दादा मन्नू सिंह, चाचा सप्पू सिंह, मौसेरे भाई रानू सिंह समेत कई साथियों की हत्याएं हो चुकी हैं, परन्तु मेरा परिवार हमेशा अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरे पूर्वजों ने जो माफियावाद और जुल्म के खिलाफ लड़ाई जारी किया था उसे कभी कमजोर होने नही दूंगा। यूथ बिग्रेड के महासचिव अमर सिंह ने कहा कि मैने अपने सर पर कफन बांधी अर्थी पर बैठकर उन लोगों को चुनौती दे रहा हूं कि मैं गीदड़ धमकियों से डरने वाला नही हूं। जुलूस की शक्ल में अमर सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे वहां उन्होंने रक्तदान किया। उसके बाद जिला पंचायत पहुंचकर नामांकन किया।