शिवसेना का मोदी पर हमला: कांग्रेस की तारीफ

udhav-thakre-tigerमुम्बई। महाराष्ट सरकार में सहयोगी शिवसेना ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। सामना में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता है। सामना में यह भी लिखा गया है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी और सोनिया गांधी की संचार कं्राति में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सामना में लिखा गया है कि मनमोहन सिंह भले ही लोकप्रिय न रहे हो मगर उनके सुधार ऐसे में समय में हुए थे जब देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा था।
शिवसेना ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के किये गये कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं और उसमें तेजी भी आयी है। सामना में लिखा गया है कि मनमोहन सिंह ऐसे समय में सरकार चला रहे थे जिसमें 20-25 दूल्हों के साथ उनको गृहस्थी चलानी थी। ऐसे में काफी मुश्किल होता है कि सबको साथ लेकर चलना और सरकार चलाना।