चुनाव, त्यौहार और ट्रेन की चिकचिक

train croudलखनऊ। पहले दुर्गापूजा, फिर दीपावली और छठ जैसे पर्व के बीच में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों ने एक तरफ जहां बिहार व इस राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की ओर वाया रेल जाने वाले यात्रियों के माथे पर शिकन बढ़ा दी है तो वहीं रेलवे प्रशासन भी इसको लेकर लगातार माथापच्ची कर रहा है कि आखिर त्यौहारों व विधानसभा चुनावों के बीच कैसे सामंजस्य बिठाया जाए। बताते चलें कि बिहार में दीपावली के बाद हर साल पडऩे वाले महापर्व छठ त्यौहार के दौरान विशेष दिल्ली-बिहार वाया कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, फैजाबाद, जौनपुर, वाराणसी व मुगलसराय आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित होने वाली रेलगाडिय़ों में अपेक्षा से कहीं अधिक यात्रियों की भीड़ होती है। हालांकि इस भीड़ से निपटने के लिए हर साल रेलवे प्रशासन विभिन्न रूटों पर कहीं छठ पर्व स्पेशल तो कहीं त्यौहार स्पेशल टे्रन संचालित करता है, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से पार नहीं पा पाता है। बहरहाल, कुछ ऐसे ही स्पेशल टे्रनों का इंतजाम रेलवे ने इस बार भी किया है जबकि नवंबर माह में ही दीपावली, छठ की तारीखों के बीच ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें भी हैं। रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्रों को जैसे असम आदि राज्यों की ओर जाने वाले रूट पर 131 स्पेशल टे्रनों को चलाने की योजना बनायी है। रेलवे ने शुरुआती दौर में 10 लोकप्रिय ट्रेनों की क्लोन ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। हावड़ा-नौतनवां के बीच वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन तो गोरखपुर से वैष्णो देवी और आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से आठ नवंबर तक हर सोमवार को शाम 4:28 बजे हावड़ा से खुलेगी और मंगलवार को नौतनवां पहुंचेगी। वहीं 03068 नौतनवां-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर मंगलवार को दोपहर 1:36 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में बेन्डेल, वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, मुज फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरीया सदर,गोरखपुर और अकबरनगर स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं मुंबई-वाराणसी के बीच पूजा स्पेशल इसी तरह 02067-68 प्रीमियम सुपर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 अक्टूबर से आठ नवंबर तक हर शुक्रवार को सुबह 7:50 बजे रवाना होगी। वापसी में वाराणसी से यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 9:45 बजे रवाना होगी। इस प्रीमियम ट्रेन में एसी फस्र्टद्व सेकंड, थर्ड और स्लीपर कोच सहित में 22 कोच लगेंगे। यह ट्रेन मुंबई से वाराणसी के बीच कल्याण, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना और छिंवकी स्टेशनों पर रुकेगी। बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर वीकली सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल टे्रन का संचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे 11 अक्टूबर से 22 नवंबर तक वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन हर रविवार को सुबह 5:10 बजे बांद्रा से रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर में 2:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 09016 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से हर मंगलवार को सुबह 7:00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम को 5:35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।