नीतीश की रैली में मोदी की जय-जयकार

nitish_kumarपटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को नवादा के वारसलीगंज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान वहां मौजूद 20-25 लोगों ने पहले नीतीश कुमार को चप्पलें दिखाई और बाद में मोदी-मोदी के नारे लगाए। नीतीश कुमार वारसलीगंज में महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेेस) की ओर से जदयू के प्रत्याशी प्रदीप कुमार के लिए प्रचार करने गए थे। नीतीश कुमार जैसे ही बोलने के लिए खडे हुए, भीड में एक समूह ने चप्पल दिखाई और उसके साथ ही जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए। इन नारों से नीतीश को बोलने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा और कुछ लम्हे के लिए तो उन्हें अपना भाषण रोकना भी पड़ा। इसके बाद नीतीश ने विरोध करने वाले लोगों से कहा, मैं जानता हूं कि आप लोग कौन हैं। आपकी संख्या काफी कम हैं। बेहतर होगा आप चले जाएं। इसी के साथ उन्होंने मौजूद भीड़ से पूछा कि आप मेरा भाषण चाहते हैं या नहीं। इसके बाद उनके कार्यकर्ता उस जगह पहुंच गए और फिर उन्हें वहां से खदेड दिया। उसके बाद नीतीश ने अपना भाषण शुरू किया। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिन लोगों ने नीतीश की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगाए, वे भाजपा कार्यकर्ता थे या आम लोग।