क्रिकेट मैच बना विलेन: चार जिलों के मतदान तिथि में बदलाव

panchayat chunav 1लखनऊ। (विसं.) राज्य निर्वाचन आयोग ने कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित क्रिकेट मैच को देखते हुए कानपुर समेत चार जिलों के चुनाव तिथियों में बदलाव कर दिया है। गृह विभाग ने मैच को देखते हुए आयोग से तिथियों को बदलने की गुजारिश की थी। अब इन जिलों में मतदान 13 और 17 अक्टूबर की बजाय 15 और 18 अक्टूबर को कराए जाएंगे।
इसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले को छोड़कर शेष जनपदों में जिला पंचायत सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव चार चरणों में 9, 13, 17 तथा 29 अक्टूबर को नियत किए गए थे, लेकिन प्रमुख सचिव गृह द्वारा अवगत कराया गया कि चुनाव के दौरान 11 अक्टूबर को कानपुर नगर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच आयोजित है। केंद्रीय बलों के अभाव में राज्य पुलिस को ही चुनाव कराना है। मैच के दौरान सुरक्षा के चलते आसपास के जिलों से भारी सं या में पुलिस बल का व्यवस्थापन किया जाना होगा, लिहाजा कानपुर समेत समीपवर्ती जिलों कानपुर देहात, उन्नाव तथा फतेहपुर से अंतरजनपदीय पुलिस बल का संचरण किया जाना आवश्यक होगा। ऐसी स्थिति में 13 और 17 अक्टूबर को प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आयोजित किए जाने में कठिनाई आएगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त परिस्थिति को देखते हुए जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव एवं फतेहपुर में 13 एवं 17 अक्टूबर को होने वाले मतदान अब 15 एवं 18 अक्टूबर को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।