सावधान रेल यात्रियों: आज से बदल गयी है समय सारिणी

indian-trainsनई दिल्ली। रेल से यात्रा करने वाले कृपया सावधान हो जायें क्योंकि आज से यानि 1 अक्टूबर से टे्रन की समय सारिणी में बदलाव कर दिया गया है। घर से निकलने से पहले ट्रेनों के बारे में जानकारी लेलें तो बेहतर होगा। रेलवे पहली बार 1 अक्टूबर से समय सारिणी बदल रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले 1 जुलाई से समय सारिणी में बदलाव किया जाता था। लेकिन इस बार नई ट्रेनों की बजट में घोषणा नहीं होने के कारण और कुछ नए बदलाव कर रेलवे की समय व्यवस्था सही करने के लिए 30 जून तक जो समय सारिणी लागू की गई थी उसे तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया था।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा विज्ञप्ति में बताया गया है कि रेलवे की नई समय-सारणी एक अक्टूबर 2015 से लागू की जाएगी। प्रति वर्ष एक जुलाई को नई समय-सारणी घोषित की जाती थी, पिछले वर्ष नई समय-सारणी एक सितंबर से लागू की गई थी। भारतीय रेलवे की सभी गाडिय़ां वर्तमान में लागू समय-सारणी के अनुसार 30 सितंबर तक चलती रहेंगी।
जोधपुर: 1 अक्टूबर से कुछ ट्रेनों की नई समय सारणी लागू करने जा रहा है। इसके तहत मेड़ता रोड-चूरू-मेड़ता रोड डेमू स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में परिवर्तन किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04851 मेड़ता रोड-चूरू-मेड़ता रोड डेमू स्पेशल 01 अक्टूबर से मेड़ता रोड से हर दिन सुबह 06.35 बजे के बजाय बदले हुए समय सुबह 06.40 बजे रवाना होकर दोपहर 01.25 बजे के स्थान पर बदले हुए समय दोपहर 01.15 बजे चूरू पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04852, चूरू-मेड़ता रोड डेमू स्पेशल ट्रेन 01 अक्टूबर से चूरू से हर दिन दोपहर 03.45 बजे के बजाय दोपहर 03.40 बजे रवाना होकर रात 10:15 बजे के बजाय रात 10.00 बजे मेड़ता रोड पहुंचेगी।
भोपाल के अलावा आदि स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें में कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक का बदलाव किया गया है। हालांकि भोपाल से गुजरने वाली एवं चलने वाली कोई भी ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया गया है।
12780, गोवा एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से भोपाल रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट रुकेगी। इससे पहले भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का हॉल्ट महज 5 मिनट ही था। रेलवे द्वारा ट्रेन का नया शेड्यूल लागू किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से चलने वाली लगभग टेनों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। जिसके चलते 12192, श्रीधाम एक्सप्रेस अब जबलपुर से शाम 5.45 की जगह शाम 5.30 पर ही रवाना होगी।
वहीं सप्ताह में तीन दिन नई-दिल्ली से विशाखापट्टनम जाने वाली एसी एपी एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव किया है जिसके चलते 22416,एसी एपी एक्सप्रेस शाम 6.20 की जगह अब शाम 5.25 पर ही भोपाल स्टेशन आ जाएगी। वहीं 22415, एसी एपी एक्सप्रेस अपने पूर्व समय यानि सुबह 7.40 बजे ही भोपाल पहुंचेगी। नए शेड्यूल में कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक का बदलाव किया गया है। 10 दिसंबर से 12615/12616 जीटी एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह सराय रोहिल्ला स्टेशन तक चलेगी। अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस और नवयुग एक्सप्रेस जम्मूतवी स्टेशन की बजाए श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्टेशन तक चल रही है। पातालकोट एक्सप्रेस का नंबर 14010/14009 से बदलकर 14624/1462 हो गया है।
रेल बजट में घोषित कुछ नई ट्रेनों को इसमें शामिल किया गया है। नई ट्रेनों में पश्चिम मध्य रेलवे से भी होकर कुछ ट्रेनें निकलेंगी। इसमें से इटासी होकर गाड़ी संख्या 19063/19064 उधना-दानापुर-उधना एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन उधना से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को एवं दानापुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। वहीं 12192 जबलपुर नई दिल्ली का समय बदला गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों के नम्बर भी बदले हैं, ये ट्रेनें हैं 14010 दिल्ली सराय रोहला छिंदवाड़ा अब ये 14624 कहलाएगी। 14009 छिंदवाड़ा दिल्ली सराय रोहला अब 14623 होगी। 14259 रामेश्वरम वाराणसी ट्रेन अब 15119 और 14260 वाराणसी- रामेश्वरम 15120 कहलाएगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे: उत्तर-पश्चिम रेलवे के अनुसार नई समय सारणी में जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्पेशल सवारी गाड़ी, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ व मेड़ता-चूरू-मेड़ता स्पेशल सवारी गाडिय़ों में आंशिक परिवर्तन होगा।
जयपुर-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस एक अक्टूबर से जयपुर से 6.40 के स्थान पर 6.15 पर प्रस्थान करेगी और परिवर्तित समय दोपहर 1.15 पर उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से 2.15 के स्थान पर परिवर्तित समय दोपहर 3:05 पर प्रस्थान करके रात परिवर्तित समय रात 10.05 पर जयपुर पहुंचेगी।
देहरादून: देहरादून से संचालित मसूरी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है। इसके अलावा कोच्चुवेली एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर भी बदल दिया गया है। नय़े चार्ट के आने से कुछ ट्रेनों के संचालन में 35 से 40 मिनट तक का अंतर हुआ है। इसके अलावा कोच्चुवेली से दून के लिए रवाना होते वक्त कोच्चुवेली एक्सप्रेस का नंबर 12287 से बदलकर 22659 कर दिया गया है। दून से जाते समय कोच्चुवेली एक्सप्रेस का नंबर 12288 के बजाय 22660 रहेगा। दून से अमृतसर के बीच चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस में 24 अक्तूबर से नॉन एसी प्रथम श्रेणी का एक कोच हटा दिया जाएगा। नॉन एसी प्रथम श्रेणी कोच की जगह अब लाहौरी एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच जुड़ेगा। इस तरह अब लाहौरी एक्सप्रेस में दो थर्ड एसी कोच रहेंगे। उज्जैनी रविवार और सोमवार को, इंदौरी गुरुवार और शुक्रवार को, ओखा एक्सप्रेस शनिवार को ही दून आती है। कोच्चुवेली एक्सप्रेस हफ्ते में एक ही दिन रविवार को दून पहुंचती है और सोमवार को यहां से रवाना होती है।