गोरखपुर। केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग निकट भविष्य में देश के महान क्रांतिकारियों पर टिकटों की श्रृंखला जारी करेगा। संचार मंत्री आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूर्व सांसद पर गोरक्षपीठ के पूर्व अधीश्वर महंत अवैद्यनाथ की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे है। रविशंकर ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया। इस मौक पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केन्द्रीय सरकार देश के बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए शीघ्र ही देश में 48 हजार कॉलसेंटर खोलने की तैयारी हो रही है इनमें से अकेले उत्तर प्रदेश में ही 8800 कॉल सेंटर खोले जायेंगे जिसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही सरकार देश की सभी ग्राम पंचायतों को नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोडऩे के लिए संकल्परत है।