फर्जीवाड़ा: जूनियर हाईस्कूल को बना दिया मदरसा

madarsaकानपुर। जहां बच्चों को सच्चाई का पाठ पढ़ाया जाता है। समाज में बेहतरीन जीवन जीने के सलीके सिखाये जाते है वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो पैसो की लालच में किसी भी हद तक जा सकते है। इसी प्रकार का एक प्रकरण सामने आया है जिसमें मछरिया में सन् 2008 में मदरसा अंसार बालक शुरू किया गया था। सूत्रों की माने तो इस मदरसे का प्रबन्धक फजल अंसारी ने इस मदरसे को फर्जी रूप से शुरू किया है तथा मदरसे के नियमों का उल्लंघन करते हुये मदरसा सदस्य कमेटी में अपने ही परिवार व रिश्तेदारों को सदस्य बना दिया जबकि नियम यह है कि मदरसा कमेटी में-13 लोगों को होना आवश्यक है साथ ही वह सभी एक परिवार या रिश्तेदार न हो। यह भी पता चला की प्रबन्धक ने अनुदान प्राप्ति के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा शासन स्तर तक फाइल भी भेजी है। कुछ समय पहले ही शासन द्वारा कुछ मदरसों को अनुदान के लिए चिन्हित भी किया जा चुका है।
वहीं सूत्रों की माने तो फजल अंसारी द्वारा पूर्व में इफ्खाराबाद स्थित अंसार जूनियर हाईस्कूल को भी फर्जी तरीके से मदरसे में बदल दिया और लाखों रूपया अन्दर कर लिया है। इस प्रकरण की जानकारी होने पर मौलाना जौहर अली फैंस एसो. के जफर हयात हाशिमी तथा सामाजिक विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष अहमद रफी अंसारी ने कहा कि फजल अंसारी द्वारा मदरसा के लिए जो फर्जीवाड़ा किया गया है इस सम्बन्ध में वह लोग अगले सप्ताह मुख्यमंत्री से मिलेंगे तथा पूरी स्थिति से अवगत कराते हुये मदरसे को कैन्सेल कराने की मांग करेगें।