रेवन्यू लाओ नही तो मिलेगी सजा: सीएम

cmलखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजस्व प्राप्तियों में और बढ़ोत्तरी किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि जो अधिकारी राजस्व अर्जन के मामले में उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही, राजस्व अर्जन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप राजस्व अर्जन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कठोर काईवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कर एवं करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चेक लिस्ट के आधार पर राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा अपने स्तर पर करके हर महीने की 10 तारीख तक प्रगति रिपोर्ट वित्त विभाग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पांच मुख्य करों जैसे वाणिज्य कर, आबकारी, स्टाम्प एवं निबन्धन, परिवहन तथा मनोरंजन कर की प्रगति की समीक्षा के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व से अर्जित धनराशि से राज्य सरकार तमाम विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करती है। इसलिए राजस्व अर्जन में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।