देश में इस वक्त माहौल खराब है: हामिद अंसारी

हरदोई। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि देश को एकता की जरूरत है। पूरे भारतवासी एक कौम हैं। देश के सभी लोगों को उनका हक मिलना चाहिए। उपराष्ट्रपति और राज्यपाल राम नाईक गुरुवार को यहां सांसद नरेश अग्रवाल के जन्मदिवस पर आयोजित कौमा एकता सम्मेलन में आए थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सभी देशवासियों को सुरक्षा मिले। सबको सुरक्षा देना सरकारों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम से यही सबक मिलता है कि एक-दूसरे से प्रेम करें और एक दूसरे की सुरक्षा करें। इससे पहले उन्होंने कहा कि यूपी का होकर हरदोई पहली बार आया हूं। हरदोई के बिलग्राम और संडीला से गहरा लगाव है और बचपन में संडीला का लड्डू खाया है। वहीं राज्यपाल राम नाईक ने कहा हरदोई से हम सब एक हैं का संदेश जा रहा है।फिरोजाबाद में मुसलमान चूडिय़ा बनाते हैं और हिन्दू महिलाएं पहनती हैं इसे एकता कहते हैं। देश में इस वक्त खराब माहौल है, इसे चुनौती के रूप में लेकर निपटने की जरूरत है।