सीएम शिवराज सिंह दें इस्तीफा: मायावती

mayawati

विशेष संवाददाता
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने बुधवार को बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की जांच पूरी होने तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की। मायावती ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की मौत की घटनाओं पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शिवराज चौहान को व्यापमं कांड की जांच पूरी होने तक तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। यह इसलिये जरूरी है क्योंकि उनके कई करीबी लोग इस घोटाले में आरोपी हैं। ऐसे में जांच की निष्पक्षता बनी रहे, इसलिये उनका इस्तीफा आवश्यक है।
मायावती ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भगोड़े ललित मोदी को देशहित के विरद्ध जाकर सरकारी तथा गैर सरकारी तौर पर संरक्षण प्रदान करने के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात तथा महाराष्ट्र में बड़े घोटालों का पर्दाफाश होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा है कि ‘ना खाएंगे ना खाने देंगेÓ। यह दावा हवा-हवाई लगता है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) मिलकर सूबे में दंगा कराने की फिराक में हैं। मायावती ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि सूबे में सपा और केन्द्र में भाजपा सरकार की हालत खराब है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिन के सपने दिखाए थे वह अब खराब साबित हो रहे हैं। इसलिए चुनाव में दोनों की ही हालत खस्ता होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए दोनों मिलकर हिन्दू-मुस्लिम दंगा कराने की फिराक में हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि हिन्दू- मुस्लिम इन दोनों के बहकावे में नहीं आएंगे और दोनों पार्टिंया बेनकाब होंगी। उन्होंने कानून व्यवस्थसा के हालात बदतर बताएं और कहा कि राज्यपाल को सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने की संस्तुति करनी चाहिए।