फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर की जगह अब वीडिया भी करिये लोड

facebook officeबिजनेस डेस्क। दुनिया भर के अरबों लोगों को जोडऩे वाला फेसबुक अब और भी ज्यादा रोचक हो गया है। अब आप फेसबुक प्रोफाइल पर फोटो के बजाय अपना वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। अभी तक फेसबुक पर यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर ही डाल सकते थे, अब इस बदलाव से फेसबुक पर कई प्रभाव देखने को मिल सकता है। एक वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में इस बदलाव के बारे में बताते हुए लिखा है कि अब यूजर अपने प्रोफाइल में खुद का एक सात सेकंड समय सीमा वाला छोटा वीडियो क्लिप बना कर पोस्ट कर सकेंगे। आपका प्रोफाइल विजिट करने वाला कोई भी विजिटर यह वीडियो देख सकेगा। ध्यान रहे कि फेसबुक ने पर्सनल प्रोफाइल में पहली बार कोई बदलाव किया है जबकि न्यूज फीड और फेसबुक वॉल सेक्शन में इससे पहले भी कई बार नए फीचर एड किए जा चुके हैं। खबर के मुताबिक फेसबुक प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी है कि प्रोफाइल फोटो के नीचे पांच फीचर्ड फोटोज लगाने केे लिए स्पेस होगी जिन पर यूजर अपने मनचाहे फोटोज लगा सकेगा। उन्होंने बताया कि वे फीचर्ड फोटोज वाले सेक्शन को लेकर भी काफी उत्सुक हैं। इस जगह पर यूजर अपने लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज हाइलाइट कर सकता है। उन्होंने बताया कि सेलिब्रिटी प्राइड फिल्टर लगाने का उद्देश्य यह है कि आप को कुछ समय के लिए एक टेंपरेरी प्रोपफाइल पिक्चर देना है। इस पर आप खुद को थोड़े समय के लिए एक सेलिब्रिटी की तरह पेश कर सकते हैं। इस फोटो का डिस्प्ले टाइम लिमिट सैट कर दें। जैसे ही तय समय सीमा समाप्त होगी आपकी प्रोफाइल फोटो एक बार फिर पहले वाली हो जाएगी।