पंचायत चुनाव में धार्मिक उन्माद का फायदा उठाना चाहती है सपा: खत्री

nirmal khatriलखनऊ। गौतमबुद्धनगर जनपद के दादरी के बिसाहड़ा में मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर की गयी निर्मम हत्या एवं उनके बेटे को गंभीर रूप से घायल किये जाने की घटना में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लापरवाही बरते जाने एवं कुछ राजनीतिक दलों द्वारा इसे साम्प्रदायिक रंग दिये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री ने कहा कि इससे साबित होता है कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पंचायत चुनाव के ऐन मौके पर प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने पर अमादा है।
डा. खत्री ने दादरी की घटना की निन्दा करते हुए कहा कि एक तरफ जहां केन्द्र सरकार की शह पर आरएसएस द्वारा जिस प्रकार पूरे देश सहित उप्र में धर्म की आड़ में आम जनता को आपस में लड़ाकर वोटों का धु्रवीकरण कराना चाहती है वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी इन साम्प्रदायिक ताकतों के साथ मिलकर चुनावी लाभ लेने की जुगत में लगी हुई है। डा. खत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजवादी पार्टी के नेता उक्त घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारेाप लगाकर आग में घी डालकर प्रदेश में सामाजिक सद्भाव को बिगाडऩे का कार्य कर रहे हैं। डा. खत्री ने उक्त दु:खद घटना में मारे गये मोहम्मद एखलाक के परिवार को समुचित मुआवजा दिये जाने एवं एखलाक के घायल बेटे को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ ही उनके परिजनों को सुचित सुरक्षा दिये जाने की मांग की है।